Paytm पर मिलेगा 100 रुपये का CashBack, बस यहां जाएं और करें एक क्लिक

    पेटीएम ने खास कैशबैक ऑफर निकाला है. इस ऑफर में यूजर्स को 100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. यूजर को बस अपने फोन में यूपीआई लाइट फीचर को एक्टिवेट करना होगा.

    Paytm: पेटीएम पेमेंट बैक ने  UPI लाइट फीचर को शुरु कर दिया है. इस नए फीचर से अब पेटीएम में यूजर बिना पिन डाले 200 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. बता दें कि इस फीयर को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है. 

    Paytm UPI Lite Live का क्या है फायदा ?

    इसका फायदा यह होगा कि छोटे ट्रांजैक्शन के पेमेंट के लिए यूजर को बार-बार UPI PIN डालने की जरूरत नहीं होगी. यूजर एक दिन में अधिकतम 4000 रुपये पेटीएम UPI लाइट में एड कर सकेंगे. फिलहाल बिना यूपीआई पिन डाले पेमेंट करने की सुविधा केवल पेटीएम के यूजर ही इस्तेमाल कर सकेंगे.

    ऑफलाइन मोड में भी करेंगा काम 

    पेटीएम यूपीआई लाइट की सबसे अहम खासियत यह है कि ऑफलाइन मोड में 200 रुपये तक का पेमेंट किया जा सकेगा. इसके तहत दो बार में 4,000 रुपये पेटीएम यूपीआई लाइट वॉलेट में एक दिन में डिपॉजिट किया जा सकेगा. यानी एक बार में अधिकतम 2000 रुपये जमा हो सकेंगे. यूजर को बस अपने फोन में UPI Lite फीचर को एक्टिव करना होगा. एक्टिवेट होने के बाद ही 100 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा.

    जाने कैसे यूज करें ?

    - इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन मौजूद पेटीएम को ओपन करना होगा.
    - इसके बाद लेफ्ट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना होगा. यहां प्रोफाइल खुल जाएगी.
    - इसके बाद स्क्रॉल करें और यूपीआई एंड पेमेंट सेटिंग पर क्लिक करना होगा.
    - वहां पर यूजर को यूपीआई लाइट का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.
    - इसके बाद यूपीआई लाइट के लिए बैंक अकाउंट (जो एलिजिबल होगा) को सेलेक्ट करे.
    - इसके बाद पेटीएम यूपीआई लाइट में पैसे डिपॉमजिट करने होंगे. इसके लिए MPIN डालें.
    - यूपीआई लाइट अकाउंट को वैलिडेट करें. इसके बाद यूपीआई लाइट पेमेंट का ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा.
    - फिर आप आसानी से 200 रुपये तक के पेमेंट बिना UPI पिन डाले कर पाएंगे.