पुलिस से 100 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा- साहब मुझे कुछ दिखता नहीं और ना हीं चलने में समर्थ हूं, मुझ पर रंगदारी का केस क्यों?

    कानपुर के कल्याणपुर थाना की पुलिस ने उक्त बुजुर्ग के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया है. जिसमें चंद्रकली व उनके परिवार किसी माधुरी नाम की महिला द्वारा केस दर्ज करवाया गया था. जिन्होंने आरोप लगाया है कि चंद्रकली अपने परिवार के साथ मिलकर रिंगदारी का गैंग चलाती है.

    उत्तर प्रदेश, कानपुर के थाना कल्याणपुर की पुलिस ने एक 100 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज कर लिया. मामले में जब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की किरकिरी हुई तो, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए. 100 वर्षीय चंद्रकली ने पुलिस कमिश्रन से कहा कि साहब मैं मोतियाबिंद से ग्रस्त हूं, मुझे आखों से कुथ नहीं दिखता.

    वहीं, चलने फिरने की भी मोहताज हूं. मगर आपके कल्याणपुर थाना की पुलिस ने मुझ पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने एरिया सीओ को फटकार लगाई और मामले में जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा. 

    जगह पर कब्जा करने का था मामला 

    कानपुर के बीचोबीच एक मिर्जापुर नाम का एरिया है. जिसकी नई बस्ती में चंद्रकली का घर है. उनकी उम्र करीब 100 से ज्यादा हो चुकी है. मिर्जापुर से सटे एक एरिया में उनका एक प्लाट है, जिस पर कुछ बदमाश कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. उनकी पहुंच पकड़ थी, इसलिए मुझ पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर दिया गया. 

    चंद्रकली व परिवार चलाता है बसूली गैंग- एफआईआर में दावा 

    मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर थाना की पुलिस ने उक्त बुजुर्ग के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज किया है. जिसमें चंद्रकली व उनके परिवार किसी माधुरी नाम की महिला द्वारा केस दर्ज करवाया गया था. जिन्होंने आरोप लगाया है कि चंद्रकली अपने परिवार के साथ मिलकर रिंगदारी का गैंग चलाती है. वही नहीं, परिवार द्वारा फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया जाता है. 

    मामले की होगी जांच, फिर एफआईआर की जाएगी खत्म- पुलिस कमिश्नर 

    मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने पीड़ित बुजुर्ग को अश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. मामले में तुरंत थाना एसएचओ देवेंद्र दुबे व एसीपी विकास पांडेय पर जांच को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर ने दोनों को फटकार भी लगाई और जांच के बाद FIR खत्म किए जाने के आदेश दिए हैं.