राजस्थान में बनाए जाएंगे 19 नए जिले, सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा कि सूबे में 19 नए जिले बना दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 19 जिले की घोषणा के बाद अब राजस्थान में 52 जिले होंगे।

    बड़ी खबर - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा कि सूबे में 19 नए जिले बना दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 19 जिले की घोषणा के बाद अब राजस्थान में 52 जिले होंगे। 

    एक जानकारी के मुताबिक, 19 नए जिलों में सरकार 2 हजार करोड़ का निवेश करेगी। नए जिलों के निर्माण से नए विधानसभा और नए तौर पर समीकरण भी बनेंगे। सीएम अशोक गहलोत ने जिन नए जिलों के निर्माण की घोषणा की है उनमें जयपुर दक्षिणस, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरतल, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, जयपुर उत्तर, नीमकाथाना, शाहपुरा शामिल हैं। 

    राजस्थान विधानसभा में बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमें राज्यों में कुछ नए जिलों के गठन की मांग मिली थी. हमने इन मांगों के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। अब हमारे पास कमेटी की रिपोर्ट आ गई है। मैं रिपोर्ट के आधार पर नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं।