2000 Rupee Note Ban: दो हजार रुपए का नोट बंद, अगर आपके पास भी है तो तुरंत करें ये काम

    2,000 रुपए के नोट (2,000 Rupee Note) सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं लेकिन मार्केट में फिलहाल ये अमान्य नहीं होंगे. अब बड़ा सवाल ये है कि आने वाले दिनों में ये नोट बंद हो जाएगा, तो ऐसे में क्या करना चाहिए, चलिए जानते हैं-

    2000 Rupee Note Ban: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने शुक्रवार को आम जनता का झटका दिया है. आरबीआई ने बताया है कि अब 2000 रुपए का नोटों का चलन अब जल्द ही बंद हो जाएगा. आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि 2,000 रुपए के नोट (2,000 Rupee Note) सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं लेकिन मार्केट में फिलहाल ये अमान्य नहीं होंगे. अब बड़ा सवाल ये है कि आने वाले दिनों में ये नोट बंद हो जाएगा, तो ऐसे में क्या करना चाहिए, चलिए जानते हैं- 

    30 सितंबर तक हो जाएंगे बंद!

    आरबीआई के ताजा फैसले के मुताबकि, 2000 रुपये के नोट आप 30 सितंबर तक बैंक में जमा करा सकते हैं और एख समय में 20 हजार रुपये ही जमा होंगे. वहीं, 30 सितंबर के बाद ये नोट बैंक के सर्कुलेशन से भी हट जाएंगे. लेकिन, क्या उसके बाद 2000 का नोट बंद हो जाएगा, इसका जवाब आने वाले वक्त में पता चलेगा. 

    कैसे बदले 2000 रुपए का नोट?

    1. सबसे पहले आपको बैंक में 2000 रुपए के नोट जमा करने होंगे.
    2. आप या तो जमा करवाएं या फिर बैंक में जाकर पैसे को बदलवा लें.
    3. 23, मई से लेकर 30 सिंतबर 2023 तक आप नोट बदलवा सकते हैं.
    4. देशभर के किसी भी बैंक में आप 30 सितंबर तो नोट बदलवा सकते हैं.
    5. एक समय में 20,000 रुपए की सीमा तक की नोट बदलेंगे. 
    6. आप आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (RO) में भी नोट बदल सकते हैं.

    आरबीआई ने कब जारी किये थे नोट?

    आपको याद होगा कि साल 2016 के नवंबर में पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा कर दी थी. उस समय 500 और 1000 रुपए के नोट बैन कर दिए गए थे. जिसके बाद आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24(1) के तहत 2000 रुपए का नोट जारी किया गया था.