यूपी निकाय चुनाव में 49.33 फीसदी मतदान, आजमगढ़ में बवाल, पुलिस ने खदेड़ा

    उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बार करीब 49.33 फीसदी वोटिंग हुई है.

    यूपी निकाय चुनाव में  49.33  फीसदी मतदान, आजमगढ़ में बवाल, पुलिस ने खदेड़ा

    उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बार करीब 49.33 फीसदी वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक कानपुर में 39%, मेरठ में 41.62%, अलीगढ़ में 41%, अयोध्या में 45.7%, गाजियाबाद में 41.92%, बरेली में 37.66%, शाहजहांपुर में 44.20% वोट पड़े. पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेने निकल चुकी हैं. मतगणना 13 मई को होगी.

    नौ मंडलों के 38 जिलों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. 3,459 पदों के लिए कुल 39,146 उम्मीदवार मैदान में हैं. 1.92 करोड़ मतदाताओं में से केवल 50 फीसदी ने अपने वोट का प्रयोग किया. इस बार 20 लाख से ज्यादा नए वोटर हैं.

    38 जिलों के 370 नगरीय निकायों और 6636 वार्डों सहित 7 महापौर, 581 नगरपालिका वार्ड, 95 नगर परिषद, 2520 नगर परिषद सदस्य, 276 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत वार्ड सहित कुल 7006 पदों पर मतदान हुआ.

    तीन पुलिसकर्मी प्रत्याशी के साथ बांट रहे थे शराब

    इस बीच गाजियाबाद के मोदीनगर में पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को प्रत्याशी के साथ शराब बांटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि मोदीनगर के सारा रोड इलाके के एक कस्बे में नगर निकाय के प्रत्याशी की ओर से शराब बांटी जा रही है.

    पुलिस मामले की जांच में जुटी

    इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो, पता चला कि तीन पुलिसकर्मी प्रत्याशी के साथ मिलकर शराब बांट रहे थे. इसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

    पार्षद पद पर 1730 प्रत्याशियों में मुकाबला

    बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में गाजियाबाद सीट से मेयर के 12, चेयरमैन के 95 और पार्षद पद के 1730 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुरक्षा की दृष्टि से गाजियाबाद को 26 जोन और 128 सेक्टरों में बांटा गया है. कुल 606 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 25 लाख 80 हजार 225 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान शाम छह बजे तक हुआ.

    आजमगढ़ में मचा बवाल

    आजमगढ़ में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. जिसका नतीजा यह रहा कि दिन भर पुलिस की हांफती रही. मतदान के दौरान सुबह शहर के वेस्ले इंटर कॉलेज में पार्षद पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. वहीं, शाम को नगर पंचायत महाराजगंज में बाजार के बीच भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए थे.

    जानिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

     -मेरठ- 41.49फीसदी
    -बागपत -53.96 फीसदी
    -गाजियाबाद-34.69 फीसदी

    -बरेली- 36.95फीसदी
    -पीलीभीत- 50.48फीसदी
    -शाहजंहापुर-43.48 फीसदी

    -बदांयु- 46.73 फीसदी
    -अलीगढ़- 38.61 फीसदी
    -हाथरस-43-77फीसदी

    -एटा- 46- 68फीसदी
    -कासगंज- 49.60फीसदी
    -फर्रुखाबाद-47.05फीसदी

    -कन्नौज- 52.85फीसदी
    -इटावा- 42.81फीसदी
    -औरेया- 49.90फीसदी

    -कानपुर नगर- 32.84फीसदी
    -कानपुर देहात- 51.93फीसदी

    -महोबा-47.93फीसदी
    -हमीरपुर-49.24फीसदी
    -बांदा- 42.90 फीसदी

    -चित्रकूट- 45.71 फीसदी
    -अमेठी-48.99फीसदी

    -बाराबंकी-44.88फीसदी
    -सुल्लातनपुर- 44.49फीसदी

    -अम्बेडकर नगर- 49.42फीसदी
    -अयोध्या- 46.75फीसदी
    -बस्ती- 42.21फीसदी

    -सिद्दार्थनगर- 46.27फीसदी
    -संतकबीरनगर- 42.79फीसदी
    -आजमगढ़- 42.79फीसदी

    -मऊ- 49.70फीसदी
    -बलिया- 45.35फीसदी
    -भदोही- 44.84फीसदी
    -मिर्जापुर- 40.35फीसदी
    -सोनभद्र- 44.19फीसदी