Golden Temple blast: महिला समेत 5 गिरफ्तार, 8 बम भी मिले, कुछ देर में डीजीपी करेंगे कॉन्फ्रेंस

    गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, क्राइम सीन से पुलिस ने एक चिट्ठी भी मिली है. जिसमें जिसे आरोपियों ने मौके पर फैंका था. वहीं, डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों का मकसद सिर्फ शांति भंग करना था.

    पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर के पास देर रात 12.10 बजे हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस एक महिला सहित पांच लोगों की हिरासत में लिया है. दो की गिरफ्तार सराय के कमरा नंबर-225 से की गई थी. वहीं, उनकी पूछताछ के बाद तीन अन्य की गिरफ्तारी हुई. सुत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी गुरदासपुर से संबंध रखते हैं. 

    डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी

    डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जिसमें उन्होंने कहा कि अमृतसर में कम तीव्रता के विस्फोट का मामला सुलझा लिया गया है. 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनका मकसद केवल शांति भग करना था. उन्होंने धमाकों के लिए पटाखे बारूद का इस्तेमाल किया था.

    8 बम हुए बरामद 

    बीती रात हुआ धमाका लंगर हॉल के पास स्थित श्री गुरु रामदास सराय में हुआ था. जानकारी के मुताबिक इनके पास से 8 बम बरामद किए गए हैं. ये लड़का-लड़की सराय के कमरा नंबर 225 में ठहरे हुए थे. बता दें कि इनके पास से एक संदिग्ध बैग भी बरामद किया गया है.

    मौके पर पुलिस को मिली चिट्ठी

    जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से एक फटी हुई चिट्ठी मिली है. पुलिस अधिकारियों ने पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि इस खत में क्या लिखा है इसका पता नहीं चल सका है. साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया है कि यह पत्र ब्लास्ट से जुड़ा है या नहीं.