शिमला पुलिस ने Punjab के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत 5 लोगों को ड्रग्स के साथ पकड़ा

    Former Punjab minister son arrest : पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस गश्ती दल ने मंगलवार पंचायत घर, पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल के एक कमरे में छापेमारी के बाद गिरफ्तारियां कीं.

    शिमला पुलिस ने Punjab के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे समेत 5 लोगों को ड्रग्स के साथ पकड़ा

    शिमला : पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे सहित पांच लोगों को हिमाचल प्रदेश के शिमला में 42.89 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने पीटीआई को बताया कि मंगलवार को पुलिस गश्ती दल ने पंचायत घर, पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल के एक कमरे में छापेमारी के बाद गिरफ्तारियां कीं.

    एसपी ने पकड़े गए आरोपियों की दी जानकारी

    मुख्य आरोपी की पहचान पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे प्रकाश सिंह (37) के रूप में हुई है. एसपी ने कहा कि बाकी चार आरोपी अजय कुमार (27), शुभम कौशल (26) और बलबिंदर (22) हैं, जो पंजाब के हैं और किन्नौर जिले के अबनी (19) हैं.

    यह भी पढे़ं : क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म 'शैतान' में आर माधवन की जबर्दस्त एक्टिंग को सराहा

    पूर्व मंत्री लगा था रेप का आरोप, बाद में हो गए थे बरी

    गौरतलब है कि पूर्व मंत्री और शिअद नेता सुच्चा सिंह पर 2017 में रेप का आरोप लगा था और अब उनके बेटे ड्रग्स के साथ पकड़े गए हैं.

    शिरोमणि अकाली दल (शिअद) (SAD) के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह को 2017 में पंजाब पुलिस की एक महिला कांस्टेबल द्वारा उनके खिलाफ दायर बलात्कार के मामले में एक स्थानीय अदालत ने बरी कर दिया था. लंगाह ने बरी होने के बाद कहा था, “मैं इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मुझे न्यायालय से न्याय मिला. चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने मुझ पर रेप केस का झूठा आरोप लगाया था. आपने अपने लिए जो रास्ता बनाया है, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. मुझे यकीन है कि कांग्रेस चुनाव नहीं जीतने वाली है और इस बार अकाली दल ही चुनाव जीतेगा.''

    महिला कांस्टेबल के शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला

    सिंह पर पंजाब पुलिस की एक महिला कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर गुरदासपुर में मामला दर्ज किया गया था. वह भूमिगत रहकर हिरासत से भाग रहा था. उनके वकील करण सिंह ने कहा कि आज हुई सुनवाई में लंगाह को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है. 2017 के बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला लंबे समय तक चला था.

    यह भी पढ़ें : जीनत अमान ने रिश्ते को लेकर दी सलाह, कहा शादी से पहले लिव-इन में रहना है जरूरी