पाकिस्तान में आए 6.8 की तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही...11 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल
पाकिस्तानी मीडिया में बताया जा रहा है कि खैबर पख्तूनवा में 19 घर ऐसे हैं, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, जियो न्यूज के अनुसार इस्लामाबाद, क्वेटा, लक्की मरवत, रावलपिंडी और कोहाट समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 22/Mar 2023

Earthquake: पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार की रात  में आए 6.8 के भूकंप से 11 लोगों की जान चली गई. वहीं, बताया जा रहा है कि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया की माने तो भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इलाकों में दहशत फैल गई है और लोगों को अपने घर से भागने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.  पाकिस्तानी मौसम विज्ञान ने भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान को बताया है. 

भूकंप ने पाकिस्तान को हिलाया

पाकिस्तानी मीडिया में बताया जा रहा है कि खैबर पख्तूनवा में 19 घर ऐसे हैं, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, जियो न्यूज के अनुसार इस्लामाबाद, क्वेटा, लक्की मरवत, रावलपिंडी  और कोहाट समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कई हिस्सों को हिलाकर रख दिया. वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म शहर से 40 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में रहा है. 

इन देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

आपको बताते चले कि अंतर्राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान शामिल हैं. 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved