× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
भारत से रिश्ते बिगाड़ने वाले कनाडा के बारे में जानिये ये 5 रोचक तथ्य, झीलों से है अजब कनेक्शन
कनाडा विकसित देश है और इसकी प्रति व्यक्ति आय विश्व में 10वें स्थान पर हैं । इतना ही नहीं, यह मानव विकास सूचकांक में भी 10 वें स्थान पर है. यहां पर बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, उनमें पंजाब के लोग.

Interesting facts about Canada: सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है, यह आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है। इसे बाद निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच के मद्देनजर कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया है.

इसके बाद प्रतिक्रिया में भारत ने नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग के एक उच्च राजदूत को निष्कासित करने का फैसला किया है. राजनयिक को भारत छोड़ने के लिए पांच दिन का समय प्रदान किया गया है. आइये जानते हैं कनाडा के बारे में कुछ रोचक बातें.

दुनिया का 20 प्रतिशत पानी कनाडा में

पूरी दुनिया का 20 प्रतिशत साफ और स्वच्छ पानी कनाडा की झीलों में हैं। ऐसे में यहां के लोगों शुद्ध जल भी नसीब होता है।  इसके साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा बीच भी कनाडा में ही. 

बास्केटबॉल का किया आविष्कार

वर्तमान में दुनियाभर में खेले जाने वाले बास्केटबॉल का आविष्कार एक कनाडाई नागरिक ने किया था. इसके बाद पूरी दुनिया ने अपनाया और यह करीब-करीब सभी देशों में खेला जाता है. कनाडा में चूह पालना आसान नहीं है. इसके लिए आपका इजाजत लेनी होगी. इसके अलावा कोई भी नागरिक चूहों को न तो बेच सकता और न ही खरीदने की अनुमति है.

सबसे लंबा बॉर्डर

अमेरिका और कनाडा के बीच विश्व का सबसे बड़ा और लंबा बॉर्डर है। यही वजह है कि बॉर्डर पर हमेशा ही सैनिकों की कमी रहती है. यह अच्छी बात है कि दोनों देशों के बीच कोई सीमा विवाद नहीं है।

दिल्ली से दोगुनी है आबादी

कनाडा की कुल जनसंख्या 3 करोड़ 89 लाख 9 हजार के आसपास है। इस हिसाब से दिल्ली से करीब दोगुने लोग कनाडा में रहते हैं. आपको यह जानकर हैरत होगी कि कनाडा में 2.62 करोड़ लोग कनाडा-अमेरिका बॉर्डर से 100 किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं.

बर्फ से ढंका है काफी हिस्सा

कनाडा का शाब्दिक अर्थ होता है गांव और यह नाम गलती से पड़ा है और पूरी दूनिया अब कनाडा के नाम से ही जानती है। क्षेत्रफल के लिहाज से कनाड़ा दुनिया का सबसे बड़ा देश है, लेकिन अधिकतर हिस्सा बेहद ठंडा और बर्फ से ढंका है। इसके साथ ही इस देश में सबसे अधिक साक्षरता दर है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved