विदिशा में 60 फुट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया

    लटेरी के एसडीएम हर्षल चौधरी ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे सात साल का बच्चा लोकेश अहिरवार खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया.

    मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार गांव में 8 साल का बच्चा खेत के बोरवेल में गिर गया. बताया जा रहा है कि बच्चा 43 फुट गड्ढे के नीचे फंसा हुआ था. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार की सुबह से करीब 11 बजे बचाव कार्य में जुटी हुई थी. जिसके बाद उस बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, फिलहाल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

    जेसीबी से गड्ढा खोदकर बच्चे को बाहर निकाला जाएगा

    लटेरी के एसडीएम हर्षल चौधरी ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे सात साल का बच्चा लोकेश अहिरवार खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर घटनास्थल पर पहुंचा. बचाव कार्य जारी है, जेसीबी की मदद से पहले 50 फीट गड्ढा खोदा जाएगा और उसके एक टनल बनाई जाएगी, तब बच्चे को बाहर निकाला जाएगा.

    बोरवेल में गिरने की घटना दुखद: CM शिवराज

    इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गाँव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और उनके सतत संपर्क में हूं. रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है, मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.