बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे की मौत, 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद...अपनी जिंदगी हारा लोकेश

    बच्चे की मौत की पुष्टि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने की है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने परिवार वालों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

    मध्य प्रदेश: विदिशा जिले के लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार गांव में 8 साल का बच्चा खेत के बोरवेल में गिर गया. लोकेश को बचाने के लिए एनडीआरएफ टीम के साथ पुलिस भी सहयोग कर रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल दिया गया था और अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

    बच्चे की मौत की पुष्टि कलेक्टर ने की

    बता दें कि बच्चे की मौत की पुष्टि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने की है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने परिवार वालों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. बच्चा 43 फुट गड्ढे के नीचे गिर गया था. जिसके बाद लोकेश अंदर ही फंस गया था.

    जेसीबी से बच्चे को गड्ढे से निकालने की कोशिश की गई थी 

    लटेरी के एसडीएम हर्षल चौधरी ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे सात साल का बच्चा लोकेश अहिरवार खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर ही घटनास्थल पर पहुंचा गया था.