× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
नाबालिग के साथ 'कसाई' ने 6 महीने तक किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो कराया अबॉर्शन; हैरान कर देगी कहानी
लखनऊ के गोसाईगंज थाना इलाके के मजदूर परिवार की 8 साल की बेटी के साथ एक कसाई ने 6 महीने तक यौन शौषण (Butcher Raped a Girl) किया. उसने लड़की का प्राइवेट नर्सिंग होम में गर्भपात भी करवाया था.

UP Rape News: अमेठी से एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 8 साल की बच्ची के साथ कसाई ने 6 महीने तक यौन शौषण (Butcher Raped a Girl) किया. इतना ही नहीं, उसने मासूम के गर्भवती होने पर गर्भपात करवा दिया. अब इस पूरे मामले पर यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि,  'ऐसे अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता'

'मीट काटने वाले चाकू से काट दूंगा'

मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना लखनऊ के गोसाईगंज थाना इलाके की है. यहां अमेठी कस्बे के मजदूर परिवार की 8 साल की बेटी है. मासूम पास के ही एक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती है. उसके स्कूल के पास एक मीट की दुकान है. वहां के कसाई उमर कुरैशी उर्फ गुड्डू ने एक दिन बच्ची को चॉकलेट दी और गंदी हरकतें की. बच्ची के डरने पर उसने कहा कि अगर किसी को बताया तो वो उसे मीट काटने वाले चाकू से काट देगा.

बच्ची के प्राइवेट पार्ट से आया ब्लड

बच्ची के ये दुष्कर्म 6 महीनों तक चलता रहा. फिर एक दिन जब मासूम के पेट पर दर्द हुआ और उसके प्राइवेट पार्ट से बल्ड आना (UP Crime) शुरू हुआ तो घरवाले डर गए. परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए,वहां पता चला कि बच्ची गर्भवती थी. इसके बाद बच्ची ने पूरी बात बताई और परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया. जांच में पुलिस को पता चला की लड़की का  प्राइवेट नर्सिंग होम में गर्भपात करवाया गया था.

हॉस्पिटल को सीज करने का आदेश

बृजेश पाठक ने  ट्वीट कर कहा, 'गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमेठी कस्बे में नाबालिग रेप पीड़ित छात्रा का प्राइवेट हॉस्पिटल में जबरन गर्भपात कराये जाने संबंधी का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गए आदेशों के क्रम में CMO द्वारा अवैध रूप से चल रहे प्रॉमिस हॉस्पिटल को तत्काल सीज कर कठोर कार्यवाही की जा रही है.ऐसे जघन्य अपराध कारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी किसी को बख्शा नहीं जायेगा.'

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved