× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के हुए 2 टुकड़े, लैंडिंग के समय चार्टर्ड विमान रनवे से फिसला
बृहस्पतिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. जब यह हादसा हुआ तो इसमें आधा दर्जन लोग सवार थे।

Mumbai Plane Crash: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बृहस्पतिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। 

लैंडिंग के समय क्रैश हुआ विमान

इस हादसे के दौरान इस विमान में कुल 6 यात्रियों के अलावा दो क्रू मेंबर भी सवार थे. हादसे बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। उधर, ताजा बयान में  नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने प्रतिक्रिया में कहा है कि अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

खराब मौसम के चलते हुआ हादसा 

डीजीसीए के अनुसार, विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर ही थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया.

डीडीसीए कराए जांच 

गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट पर इस तरह का विमान क्रैश होने का यह पहला मामला है। वहीं, डीजीसीए ने पूरे हादसे की जांच कही है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस जांच में पता लगाया जाएगा कि आखिर क्यों और किन परिस्थितियों में यह विमान मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बारिश हो रही थी, जिसके चलते विमान फिसल गया।

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved