'इंशाअल्लाह! सबका हिसाब होगा.. अतीक का बेटा अली अभी जिंदा है', माफिया ब्रदर्स की मौत पर फिर बवाल

    25 अप्रैल की शाम 'द सज्जाद मुगल' नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा था कि नस्ल अभी खत्म नहीं हुई है. अतीक का बेटा अली जिंदा है। इंशाअल्लाह हालत, वक्त, सत्ता बदलेगी। फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा किया जाएगा.

    'इंशाअल्लाह! सबका हिसाब होगा.. अतीक का बेटा अली अभी जिंदा है', माफिया ब्रदर्स की मौत पर फिर बवाल

    प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी थी जब दोनों भाई उमेशपाल हत्याकांड के आरोप में पुलिस हिरासत में थे. दोनों की मौत के बाद कई दिनों तक प्रयागराज में माहौल गरमाता रहा. आशंका थी कि समाज में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से स्थिति को काबू में रखा. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया गया, जिससे एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की गई.

    ट्वीट कर दी बदला लेने की धमकी

    एक जानकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल की शाम 'द सज्जाद मुगल' नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा था कि नस्ल अभी खत्म नहीं हुई है. अतीक का बेटा अली जिंदा है। इंशाअल्लाह हालत, वक्त, सत्ता बदलेगी। फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा किया जाएगा.

    साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज 

    बता दें कि इस ट्वीट के बाद प्रयागराज के साइबर क्राइम थाने ने ट्विटर यूजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साइबर क्राइम थाना प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि इंस्पेक्टर मोहम्मद आलमगीर की शिकायत पर इस ट्विटर यूजर के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (2) व धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2005 के तहत 29 अप्रैल, 2023 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

    नैनी सेंट्रल जेल में बंद है अली

    गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अतीक का एक बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, जबकि दूसरा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है. उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है, जबकि इसी हत्याकांड में नामजद उसका एक बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.