दिल्ली में दिनदहाड़े एसीड अटैक, मां-बच्चे बुरी तरह घायल, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां मां- बच्चे पर केमिकल से अटैक किया गया है.  पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है

नई दिल्ली, रिपोर्ट, परमानंद-  दिल्ली के भारत नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां-बच्चे पर केमिकल से अटैक किया गया है। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि यह घटना वजीरपुर जे जे कॉलोनी के मोड़ पर वीकली बाजार (Thursday Market) में महिला व उसके बच्चे पर एसिड का अटैक किया गया. इस घटना के बाद  जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, सभी ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही मौके पर पहुंची क्राइम टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक उस शख्स का पता नही चला है. जिसने इस वारदात को अंजाम दिया था 

मां- बच्चे पर एसिड का अटैक 

इस मामले पर पुलिस कहना है कि यह आपसी रंजिश का मामला है जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया. महिला दुकान पर अपने ग्राहकों को सामान दिखा रही थी तभी पीछे पार्क से एक शख्स आया और गिलास में भरा कुछ लिक्विड फेंक कर मौके से फरार हो गया.

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

भारत नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया. लेकिन जिस तरह भीड़भाड़ वाले इलाके में इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है.


 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved