अडानी कंपनी दे रही है कमाने का मौका...शेयरों की खरीद में इतने प्रतिशत की देगी छूट...जानें कीमत

    अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के लिए एंकर इंवेस्टर्स 25 जनवरी से बोली लगा सकते हैं. बता दें कि अडानी ग्रुप पिछले एक वर्ष से अबतक अपने निवेशकों को 94 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

    एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी में निवेश करके अगर आप एक्स्ट्रा इनकम करना चाहता हैं तो कंपनी फॉलो ऑन शेयर बिक्री में 10 से 15 प्रतिशत तक की छूट पेशकश की है. बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा एक्सचेंज में फाइलिंग के मुताबिक 3,112 से 3,227 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर बेचकर 2.5 बिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश करेगी.

    इस दिन होगा सब्सक्रिप्शन ओपन

    अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एफपीओ सब्सक्रिप्शन 27 जनवरी को ओपन होगा. बता दें कि सभी कैटेगरी के प्रति शेयर प्राइस की कीमत 3,227 रुपये ही होगी और इंवेस्टर्स 31 जनवरी तक सब्सक्राइबर्स कर सकते हैं. इसके अलावा 6 फरवरी रिफंड डेट रखी गई और डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की तिथि 7 फरवरी निर्धारित की गई है. इसकी लिस्टिंग 8 फरवरी 2023 को होगी.

    अडानी कंपनी का इतना बढ़ा स्टॉक

    अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के लिए एंकर इंवेस्टर्स 25 जनवरी से बोली लगा सकते हैं. बता दें कि अडानी ग्रुप पिछले एक वर्ष से अबतक अपने निवेशकों को 94 फीसदी रिटर्न दे चुका है. वहीं पिछले पांच वर्षों से शेयर की कीमतों में 1,750 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है.

    ऐसे चुकानी होगी शेयर की कीमत

    आपको बता दें कि बोलीदाताओं को प्रस्ताव मूल्य का 50 प्रतिशत अग्रिम भुगतान के रूप में देना होगा, और इसके बाद शेष राशि दो किस्तों में दे सकते है. वहीं, खुदरा निवेशकों को 64 रुपये तक की छूट मिलेगी.