कोलकाता में एडिनो वायरस का कहर! तीन और बच्चों की हुई मौत...मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

    इस जानलेवा वायरस छोटे बच्चों की लगातार हो रही मौत से राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बीसी राय अस्पताल का दौरा किया है.

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एडिनो वायरल का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, इसकी चपेट में बुधवार तीन बच्चें और आ गए. राज्य में अब तक मौतों का आंकड़ा बढ़कर 28 हो गया है. बता दें कि बुधवार को कोलकाता के बीसी राय अस्पताल में लगातार दूसरे दिन तीन और बच्चों की मौत हो गई. मंगलवार को भी तीन बच्चों की मौत हुई थी.

    बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण

    सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, बंगाल में अब तक एडिनो वायरस से 28 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को हुई तीन बच्चों की मौत में एक चार साल, एक 15 महीने का और एक पांच दिन का बच्चा था. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण की शिकायत थी. जांच के बाद पता चला कि तीनों को निमोनिया और एडिनो वायरस पाया गया था.

    अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव ने किया दौरा

    इस जानलेवा वायरस छोटे बच्चों की लगातार हो रही मौत से राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बीसी राय अस्पताल का दौरा किया. बता दें कि बेड कमी की मिल रही शिकायत को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने अस्पातल का दौरा किया है. वहीं, अब स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में 72 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में 50 बेड लगाने के निर्देश दिए हैं.