Adipurush: 'माथे पर तिलक नहीं.. औरंगजेब जैसा लुक', विवादों के घेरे में आदिपुरुष

    बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में रावण के रोल में नजर आए एक्टर सैफ अली खान के लुक को लेकर काफी निंदा की जा रहे है।

    Adipurush: 'माथे पर तिलक नहीं.. औरंगजेब जैसा लुक', विवादों के घेरे में आदिपुरुष

    मुंबई: हाल ही में आदिपुरुष (Adipurush) का टीजर रिलीज हुआ है तभी से ये फिल्म विवादों में आ गई है। बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) की इस फिल्म के VFX को लेकर एक तरफ जहां काफी ज्यादा मजाक उड़ाया जा रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ रावण के किरदार को लेकर सवाल खड़े होने लग गए है। रावण के रोल में नजर आए एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लुक को लेकर काफी निंदा की जा रहे है। 

    रावण है या 'आतंकी ख‍िलजी'

    भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा,  'भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में सॉउथ इंडिया की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसे किया गया है जैसे आतंकी खि‍लजी या चंगेज खान या औरंगजेब है। माथे पर ना हीं तिलक है ना ही त्रिपुंड। हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं।'

    तुर्की तानाशाह से की तुलना

    बीजेपी की प्रवक्ता मालविका अविनाश ने भी रावण के लुक पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, 'लंका का रहना वाला रावण एक शिव भक्त था, जिसने 64 कलाओं में महारत हासिल की थी। जय (विजय) जो वैकुंठ की रक्षा कर रहा था एक श्राप के कारण रावण के रूप में अवतरित हुआ। यह तुर्की तानाशाह हो सकता है लेकिन रावण नहीं है। बॉलीवुड हमारे रामायण/इतिहास को गलत तरीके से पेश करना बंद करे। क्या आपने कभी दिग्गज एनटीरामाराव के बारे में सुना है?'

    सैफ को दिखाया खौफनाक

    बता दें कि  आदिपुरुष फिल्म को टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। जिसमें सैफ अली खान रावण  भूमिका में नज़र आ रहे हैं। उनके लुक की बात करे तो लोगों को वो खौफनाक नजर आएं। उनके बालों को छोटा रखा गया है और आंखो में काजल लगाया गया है। इतना ही नहीं,  रावण के विमान पुष्पक विमान को भी जानवर या दानव की शक्ल का दिखाया गया है।