PAK Vs AFG: अफगानिस्तान ने क्रिकेट में रचा इतिहास...T20 मुकाबले में पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

    93 रनों का टारगेट मिलने के बाद अफगानिस्तान की टीम जब मैदान में उतरी तो उसके 10वें ओवर में 45 रन पर 4 विकेट थे. लेकिन टीम ने 2 ओवर शेष रहते हुए मैच जीत लिया.

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान का काफी बुरा हाल दिखा. बता दें  कि अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी  टीम स्टार खिलाड़ियों के बिना ही शारजाह मैदान में उतरे थे. बता दें कि  पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी 20 रन से अधिक नहीं बना पाया. 

    पाकिस्तान की टीम ने 93 रन का लक्ष्य दिया

    पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना पाई. अब बताया जा  रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ ये किसी टीम ने सबसे कम स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत लिया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. 

    अफगानिस्तान की टीम 10 ओवर में 45 बना पाई

    93 रन का टारगेट मिलने के बाद अफगानिस्तान की टीम जब मैदान में उतरी तो उसके 10वें ओवर में 45 रन पर 4 विकेट थे. लेकिन टीम ने 2 ओवर शेष रहते  हुए मैच जीत  लिया. अगर हम पाकिस्तान की  बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनिंग करने आए मो. हैरिस 6 रन बनाकर आउट हो  गए. वहीं, उनके जोड़ीदार 17 बनाकर पवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर के बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए खिलाड़ी 17 बनाकर स्टैंड में जाकर बैठ गए. ऐसे ही पूरी टीम तू चल मैं आया पर चलती चली गई. 

    2 ओवर पहले अफगानिस्तान की टीम ने जीता मैच 

    बताते चले कि इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चार टी-20 मैच खेले गए थे, जहां चारों मैच पाकिस्तानी टीम ने अपने नाम कर लिए. लेकिन शुक्रवार को हुए टी-20 मैच में अफगानिस्तान ने अपनी जीत दर्ज कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया. बता  दें कि अफगानिस्तान की ओर से नाबाद 38 रनों की सबसे बड़ी पारी कप्तान मो. नबी ने खेली औरे टीम को सीरीज की पहली जीत दिला दी.