3 साल बाद इस स्कूल ने मनाया अपना 57वां वार्षकोत्सव, बच्चों की परफॉर्मेंस देख तालियां बजाने पर लोग हुए मजबूर

    किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल ने अपने 57वें सालगिलह पर बड़ी ही धूमधाम से एनिवर्सरी सेलिब्रेशन किया. इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा बतौर चीफ गेस्ट स्कूल में मौजूद रहे.

    रिपोर्ट-देवाशीष शर्मा व मयंक शर्मा: देश में कोरोना वायरस के चलते पिछले 3 सालों से किसी भी तरह का त्योहार ढंग से नहीं मनाया जा सका है. ऐसे में अब 3 साल के बाद किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल ने अपने 57वें सालगिलह पर बड़ी ही धूमधाम से एनिवर्सरी सेलिब्रेशन किया. इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा बतौर चीफ गेस्ट स्कूल में मौजूद रहे.

    तालिया बजाने पर मजबूर हुए लोग

    आपको बता दें कि, कोरोना काल के बाद किड्स कॉर्नर हैप्पी स्कूल ने बड़े ही धूमधाम से अपना 57वां वार्षिकोत्सव मनाया. जिसका आयोजन डॉ मयंक भटनागर, प्राचार्या रूपाली भटनागर के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति, सामाजिक, एवं देश की संस्कृति सभ्यता से जुड़े हुए कार्यक्रमों पर परफॉर्म कर सभी का दिल जीत लिया. वहां मौजूद ऑडियन्स तालिया बजाने पर मजबूर हो गई. कार्यक्रम के दौरान बच्चों की परफॉर्मेंस में देश के अलग-अलग राज्यों की छलकियां देखने को मिली.