आखिर कपल्स क्यों ले रहे 'Sleep Divorce' का सहारा, बेडरूम लाइफ पर पड़ रहा ये असर

    स्लीप डाइवोर्स की समस्या दुनिया के कई बड़े शहरों में काफी तेजी से फैल रही है. जिनमें न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो, अटलांटा, वाशिंगटन, सिएटल, मियामी, फ्लोरिडा, बोस्टन, ह्यूस्टन और डलास शामिल है.

    Sleep Divorce: रोमांस और हैप्पीनेस से भरपूर कपल्स की लाइफ में अचानक से अनबन क्यों होने लगती हैं. इसके पीछे वैसे तो कई कारण हो सकते हैं. लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शब्द खूब चर्चा में है 'स्लीप तलाक'. आखिर क्या है? ये स्लीप डाइवोर्स और दुनिया भर के लोग क्यों इस पर बात कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं ये क्या होता है और कैसे कपल्स के बीच दरार पैदा कर रहा है. 

    'स्लीप तलाक' क्या है?

    नींद तलाक यानी स्लीप डाइवोर्स तब होता है जब कपल्स अलग-अलग रूम्स में सोना शुरु कर देते हैं. ऐसा तब होता है जब एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर की वजह से सो नहीं पाता है. जैसे कि, पार्टनर के खर्राटों से परेशान होना, सांस की परेशानी, तकिया या कंबल को गले लगाना, अधिक करवट लेना, देर रात तक टीवी देखना और सोशल मीडिया स्‍क्रॉल करने जैसी परेशानियां उसे अपने पार्टनर के साथ झेलनी पड़ती हो. ऐसे में कपल्स स्लीप डाइवोर्स का सहारा लेते हैं.

     

    अलग-अलग बेडरूम में सो रहे कपल्स

    स्‍लीप डिवोर्स में कपल्‍स अपनी मर्जी से दूसरे बेड या बेडरूम में सोने का फैसला लेते हैं. इससे रिश्‍तों में किसी प्रकार की दरार या कंफ्यूजन नहीं होती. साथ ही अलग सोने से खर्राटे और अन्‍य समस्‍याओं से छुटकारा मिल सकता है. कई लोग प्रेग्‍नेंसी और बीमारी में भी अलग-अलग सोना पसंद करते हैं. बता दें कि, अब बड़े शहरों में अधिक से अधिक जोड़े अलग-अलग बेडरूम में सो रहे हैं. 

    इन बड़े शहरों में काफी तेजी से हो रहे स्लीप डाइवोर्स

    जानकारी के मुताबिक, स्लीप डाइवोर्स की समस्या दुनिया के कई बड़े शहरों में काफी तेजी से फैल रही है. जिनमें न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, शिकागो, अटलांटा, वाशिंगटन, सिएटल, मियामी, फ्लोरिडा, बोस्टन, ह्यूस्टन और डलास शामिल है. यहां के कपल 'स्लीप डाइवोर्स' पर खूब ट्वीट कर रहे हैं.