CSK से मिली हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या, बेहतर खेलने पर देना होगा ध्यान

    IPL 2024 MI VS CSK: कल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार जाने के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमें अच्छे प्रदर्शन का ध्यान रखना होगा.
    IPL 2024 MI VS CSK- File Photo: ANI

    IPL 2024 MI VS CSK

    IPL 2024 मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच हुआ मैच काफी शानदार रहा. हालांकि चेन्नई से 20 रनों से मुंबई की टीम हार गई. वहीं इस हार के बाद हार्दिक पांड्या का बयान सामने आया है. टीम की हार पर कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया टीम की बेहतरी के लिए ही किया है.

    क्या थी हार की वजह कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताई

    आपको बता दें कि हो सकता था कि इस मैच में मुबंई इंडियन्स को जीत हासिल होती लेकिन आखिरी के बॉलों में चेन्नई का भाग्य ने उनका साथ दिया है. हालांकि टीम की इस पर कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपना बयान जारी किया है. कप्तान ने कहा कि 207 रनों के इस स्कोर को आसानी से चेस किया जा सकता था. लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में कमाल गेंदबाजी की. साथ ही मथीशा पथिराना ने मैच में काफी फर्क पैदा किया. पंड्या के मुताबिक चेन्नई ने स्मार्ट गेंदबाजी करते हुए लंबी बाउंड्रीज़ का ठीक से इस्तेमाल किया. जहां बाउंड्रीज़ लंबी थी वहां पर ही चेन्नई के गेंदबाजों ने बॉलिंग की

    धोनी ने दिया कमांड

    हार्दिक पांड्या ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने खिलाड़ीयों को संटप्स के पीछे से कमांड दिया है. पंड्या ने कहा कि धोनी ने पिच को अच्छे से पढ़ा और वो स्टंप्स के पीछे से बता रहे थे कि कौन सी गेंद इस पिच पर अच्छी होगी. शिवम दुबे की बल्लेबाजी को लेकर हार्दिक पंड्या ने कहा कि उसे स्पिन की जगह पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में थोड़ा मुश्किल होता हम इसमें कुछ अलग कर सकते थे. अब हमें अगले चार मैच घर के बाहर खेलने हैं और हमें उसमें बेहतर खेलने पर ध्यान देना होगा.

    यह भी पढ़े: IPL2024: 22 गज के बादशाह धोनी ने 3 छक्के जड़ 4 गेंद में बनाए 20 रन, इतने ही रन से CSK ने MI को हराया