AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने की आत्महत्या...खुद को मारी गोली, उठे कई सवाल

    पुलिस उपायुक्त जेएस डेविस ने कहा कि जब अस्पताल या अन्य लोगों ने मजहरुद्दीन अली खान को फोन किया तो उसका कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उनके घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश की गई.

    तेलंगाना: हैदराबाद के लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि ओवैसी के समधी मजहरुद्दीन अली खान (60) पेशे से डॉक्टर थे.

    घर पर गोली मारकर की आत्महत्या!

    पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर 2 बजे मजहर उद्दीन खान (60) को आज दोपहर 2 बजे हैदराबाद के अपोलो जुबली हिल्स के आपातकालीन विभाग में मृत लाया गया. उनके सिर के दाहिनी ओर घाव था. आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचित किया गया है.

    नौकरों को खून में लथपथ मिला शव

    पुलिस उपायुक्त जेएस डेविस ने कहा कि जब अस्पताल या अन्य लोगों ने मजहरुद्दीन अली खान को फोन किया तो उसका कोई जवाब नहीं आया. वहीं, मजहर हॉस्पिटल में काम करते थे. जब अन्य डॉक्टरों ने मजहर को फोन किया तो उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. इसके बाद अस्पताल का स्टाफ परेशान हो गया और कर्मचारियों ने घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश की.

    आनन-फानन में लाया गया अस्पताल

    अस्पताल के स्टाफ ने जब घर पर फोन किया और घर के नौकरों ने कमरे में जाकर देखा तो मजहर अली खान खून में लथपथ हुए पड़े थे. तभी तत्काल प्रभाव से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.