Air India: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, कंपनी ने नौकरी से भी निकाला

    एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. जानिए क्या है पूरी सच्चाई.

    Air India: एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में एक महिला के साथ हुए पेशाब कांड के मामले में आरोपी  शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात को ही बेंगलुरु से पकड़ लिया था. 

    महिला के साथ की थी बदसलूकी

    बता दें कि 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया के विमान में नशे में धुत एक व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में बैठी एक 70 साल की महिला पर पेशाब (Urination) कर दिया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के कहने पर आव्रजन ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था. 

    ये भी पढ़ें- Air India: सोते रहे क्रू मेंबर्स... महिला पर पेशाब कर गया पैसेंजर, पूरी तरह भीगे कपड़े, जूते और बैग

    कंपनी वेल्स फार्गो ने किया टर्मिनेट

    इतना ही नहीं शंकर मिश्रा की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. उनकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है. हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे. इसलिए कंपनी ने इन्हें टर्मिनेट कर दिया.