Google Layoffs: फेसबुक, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, स्विगी के बाद अब गूगल की बारी, बाहर होंगे हजारों कर्मचारी

    Alphabet Google Layoffs News: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट करीब 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. गूगल की यह छंटनी वैश्विक स्तर पर होगी.

    दुनियाभर की कई दिग्गज कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी जारी है. इसी कड़ी में अब गूगल भी शामिल हो गई है. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (GOOGL.O) करीब 12 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जा रही है. इससे पहले ट्वीटर, फेसबुक (मेटा), अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी छंटनी झेल चुके हैं अब गूगल के भी कर्मचारी इसी दर्द से गुजरने वाले हैं. 

    सुंदर पिचाई बोले-पूरी जिम्मेदारी मेरी 

    गूगल अल्फाबेट में छंटनी वैश्विक स्तर पर होगी, कर्मचारियों को भेजे मेल में CEO सुंदर पिचाई ने फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए इसे जरूरी बताया. उन्होंने कहा- मुझे इस बात का खेद है लेकिन मेरे पास आपके लिए बुरी खबर है, हमने अपने वर्कफोर्स में से करीब 12 हजार लोगों की कटौती करने का फैसला लिया है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. 

    अमेरिका के कर्मचारियों को इस फैसले की जानकारी मेल के जरिये पहले ही दी जा चुकी है. उनके ऊपर यह फैसला तुरंत लागू होगा. इससे सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग और उत्पाद, एचआर की टीम प्रभावित हुई. 

    कई बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर

    दो दिन पहले माइक्रोसॉफ्ट ने 10 हजार कर्मचारियों को बाहर करने की जानकारी दी थी, इससे पहले फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा भी 11 हजार कर्मचारियों को बाहर कर चुकी है. इसी तरह अमेजन भी करीब 18 हजार कर्मचारियों को निकाल चुकी है. 

    शुक्रवार यानी आज सुबह ही स्विगी ने भी 380 कर्मचारियों को निकाला है और अब शाम आते-आते गूगल ने भी छंटनी का ऐलान कर दिया.