America: कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग...16 लोगों के लगी गोली, कई लोग की मौत!

    जानकारी के अनुसार गोलीबारी रात करीब 10 बजे हुई है, आपको बताते चले कि मोंटेरे पार्क में एक चीनी चंद्र नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति समारोह में घुसा और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

    अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बार फिर फायरिंग की खबर सामने आई है, इस घटना में 16 लोगों के गोली लगने की सूचना सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घेराबंदी कर दी, साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि ये गोलीबारी कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में हुई है. इस फायरिंग में कुछ लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है.

    समारोह में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने की फायरिंग

    जानकारी के अनुसार गोलीबारी रात करीब 10 बजे हुई है, आपको बताते चले कि मोंटेरे पार्क में एक चीनी चंद्र नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति समारोह में घुसा और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अब आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में कई लोगों की मौत भी हुई है.

    तेज म्यूजिक के दौरान हुई गोलीबारी

    कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो वहां पर तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था और जब गोलीबारी हुई तो पता भी नहीं चला कि गोलियां चल रही है या बम-पटाखों की आतिशबाजी हो रही है. ये समारोह दो दिनों तक चलना वाला था, वहीं पुलिस की माने तो जब गोलीबारी हुई तो यहां काफी भीड़ थी जिसके कारण मौत आंकड़ा भी बढ़ सकता है.

    इससे पहले भी हुई है ऐसी घटना

    बता दें कि इससे घटना से 5 दिन पहले कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में गोलीबारी हुई थी. जिसमें 6 महीने का बच्चा और उसकी मां समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग करार दिया था.