India-China Clash: तवांग में भारत-चीन की सेनाओं में हुई झड़प पर बोला अमेरिका, कहा- 'हम खुश हैं....

    चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच झड़प को लेकर अमेरिका की ओर से बयान सामने आया है. जिसमे कहा गया है कि 'राहत की बात है कि दोनों पक्ष पीछे हट गए.'

    तवांग: अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) सेक्टर में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच झड़प (India-China Standoff) हो गई थी. भारतीय सैनिकों ने चीनी  सैनिकों  की कोशिश विफल कर दी थी. लेकिन स्थिति चिंताजनक बन गई है. वहीं, अब इस घटना को लेकर अमेरिका की ओर से बयान सामने आया है. अमेरिका की ओर से कहा गया है कि 'राहत की बात है कि दोनों पक्ष पीछे हट गए.'

    अमेरिका ने भारत-चीन विवाद पर क्या कहा ?

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका स्थिति की बारीकी से निगरानी (America on India-China Clash) कर रहा है और भारत और चीन को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा चैनलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. उन्होंने आगे कहा, ' हम यह सुनकर खुश हैं कि दोनों पक्ष झड़पों से जल्दी से अलग हो गए हैं, हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.  हमें यह देखकर खुशी हुई कि वहां इस समय संघर्षों पर कुछ असंतोष रहा है.'

    चीन ने दिखाया डबल स्‍टैंडर्ड

    वहीं, मंगलवार को चीन की ओर से  प्रतिक्रिया सामने आई. इस झड़प को लेकर चीनी सेना ने भारतीय सेना पर सारा ठीकरा फोड़ दिया है. वहीं चीनी सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने अवैध तरीके से विवादित लाइन को पार किया था जिसके कारण ये झड़प हुई है. पहले तो चीन ने घुसपैठ की कोशिश की और अब चीन भारत को ही समझा रहा है कि भारत LAC पर शांति बनाए रखे और मिलकर काम करे.

    चीन की सोची समझी साजिश 

    मंगलवार को  संसद के दोनों सदनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना बयान दिया. उन्होंने कहा है कि 'सोची समझी साजिश के तहत चीनी सैनिक की एक टुकड़ी ने यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने पहुंच गए. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झपड़ भी हुई जिसमें दोनों तरफ के सैनिक क्षतिग्रस्त हुए. हालांकि, इस झड़प में भारतीय सेना के किसी भी जवान की जान नहीं गई और न ही कोई गंभीर रुप से घायल हुआ है.'