× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Amethi News: ठेकदार ने नाबालिग बच्ची को खंभे में बांधकर पीटा, पाइप चोरी का लगाया आरोप
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के असैदापुर पंचायत के पांडेय पुरवा गांव का यह पूरा मामला है. गौरीगंज क्षेत्र के आशापुर गांव में मां दुर्गा ठेकेदार संस्था काम करवा रही है. इसी संस्था के ठेकेदार ने तीन नाबालिग बच्चों को चोरी के आरोप में खंभे से बांध कर पीटा.

यूपी के अमेठी में तीन नाबालिग लड़कियों को खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक ठेकेदार ने पहले लड़कियों पर पाइप चोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद सजा के नाम पर तीनों को खंभे से बांधकर पीटा. लड़कियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बच्चियों की पिटाई से आहत परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

असैदापुर पंचायत के पांडेय पुरवा गांव का मामला 

बता दें कि गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के असैदापुर पंचायत के पांडेय पुरवा गांव का यह पूरा मामला है. गौरीगंज क्षेत्र के आशापुर गांव में मां दुर्गा ठेकेदार संस्था काम करवा रही है. इसी संस्था के ठेकेदार ने तीन नाबालिग बच्चों को चोरी के आरोप में खंभे से बांध कर पीटा. वीडियो वायरल होते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन बच्चों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गए और लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की.

मासूम बच्चियों ने कबूला आरोप 

एक बच्चे ने कहा कि वह अपने दो दोस्तों के साथ पाइप चुराकर बेचने गया था. जहां से उसे साथियों समेत पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटा. इस मामले में सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved