विवादों के बीच आज ‘केरल कांग्रेस’ BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग कराई गई...BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध!

    जानकारी के अनुसार पता चला है कि केरल कांग्रेस कमेटी आज शाम 5 बजे तिरुवंतपुरम के शांघमुगम समुद्र तट पर स्क्रीनिंग करने जा रही है. इससे पहले भी कांग्रेस और सीपीआई की यूथ विंग ने डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी.

    BBC Documentary: केरल कांग्रेस इकाई आज राजधानी तिरुवंतपुरम में पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग कराई गई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम मोदी पर बनीं बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को जिस ट्विटर हैंडल पर लिंक शेयर किया थे उसको डिलीट करवा दिया था. साथ ही Youtube वाले लिंक भी डिलीट करवा दिए गए हैं.

    कांग्रेस ने कराई डॉक्यूमेंट्री की स्कीनिंग!

    जानकारी के अनुसार पता चला है कि केरल कांग्रेस कमेटी आज शाम 5 बजे तिरुवंतपुरम के शांघमुगम समुद्र तट पर स्क्रीनिंग की है. इससे पहले भी कांग्रेस और सीपीआई की यूथ विंग ने डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी. वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध किया है.

    दो पार्ट में डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है

    आपको बताते चले कि बीबीसी ने पीएम मोदी पर जो 2002 के दंगे हुए उसको लेकर दो पार्ट में डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जब ये दंगे हुए उस समय नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री थे. अब इस पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ जहां सरकार इसे प्रोपेगैंडा बता रही है. तो वहीं, विपक्षी पार्टी इसको फ्री स्पीच के नाम पर पूरे देश में स्क्रीनिंग करने की बात कह रही है.

    विवादों के बीच कांग्रेस नेता अनिल एंटनी दिया इस्तीफा

    डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ उनके ट्वीट को वापस लेने के लिए असहिष्णु तरीके से कई लोगों ने उनपर दबाव बनाना शुरू कर दिया था.