Amit Shah Katihar Speech: बिहार में INDI गठबंधन पर अमित शाह का तगड़ा प्रहार

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी में लगी हुई हैं. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार का दौरा किया और एक बड़े चुनावी जनसभा को संबोधित. अमित शाह ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी India पर जमकर हमला किया. 

    Amit Shah Public Meeting Bihar

    पटना:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी में लगी हुई हैं. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार का दौरा किया और एक बड़े चुनावी जनसभा को संबोधित. अमित शाह ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी India पर जमकर हमला किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालू-राबड़ी सरकार के तहत बिहार 'जंगल राज' में बदल गया था.

    PM Modi ने परिवारवाद को खत्म करने का काम किया 

    शाह ने आज एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गरीब लोगों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाया है. पीएम मोदी ने 'परिवारवाद' को खत्म करने का काम किया है. मोदी ने जातिवाद और तुष्टिकरण को भी नष्ट किया और हर नागरिक के उत्थान के लिए काम किया. उन्होंने गरीबों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाया है.

    कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग का विरोध किया 

    शाह ने कहा, कहा- आज लालू यादव और कांग्रेस पार्टी बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. आज वह (लालू यादव) कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उसी कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े वर्ग का विरोध किया, काका साहेब कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को दबाया और मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया. गरीबों, पिछड़ों और ओबीसी सभी पर अत्याचार हुआ. जब से एनडीए सरकार सत्ता में आई है और नीतीश सीएम बने हैं, तब से सभी पर अत्याचार बंद हो गया है. नीतीश जी ने हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचा दी है, लेकिन INDI गठबंधन चाहता है बिहार को लालटेन युग में वापस ले जाना और ओबीसी पर अत्याचार करना.