Amitabh Bachchan Navratri Look: नवरात्रि पर बेहद खास रहेगा 'KBC 15' का ये वीक, धोती-गमछे में दिखे बिग बी

    इस हफ्ते शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) बेहद खास होने वाला है. इस नवरात्रि वीक में बिग बी एथनिक कपड़े जैसे कुर्ता-पजामा, अचकन-धोती, एक सूट और साउथ इंडियन कपड़ें पहने नजर आने वाले हैं.

    Amitabh Bachchan Navratri Look: नवरात्रि पर बेहद खास रहेगा 'KBC 15' का ये वीक, धोती-गमछे में दिखे बिग बी

    Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी नजर आते हैं. बिग बी टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) होस्ट करते हैं. 14 सीजन हिट होने के बाद अब इस शो का 15वां सीजन चल रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट अपनी नॉलेज से हॉट सीट तक पहुंचते हैं और उसके बाद सवालों का सही जवाब देकर 7 करोड़ तक की राशि जितने की कोशिश करते हैं. नवरात्रि शुरू हो चूका है. ऐसे में यह शो भी इस हफ्ते खास नवरात्रि पर होने वाला है. इस बार अमिताभ बच्चन शो में कई एथनिक लुक में दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही उन्होंने शो का आगाज भी देवी दुर्गा के आशीर्वाद से किया. 

    अमिताभ का नवरात्रि लुक

    इस हफ्ते शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) बेहद खास होने वाला है. इस नवरात्रि वीक में बिग बी एथनिक कपड़े जैसे कुर्ता-पजामा, अचकन-धोती, एक सूट और साउथ इंडियन कपड़ें पहने नजर आने वाले हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए भी शो काफी खास होने वाला है. शो के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बी कहते हैं 'नवरात्रि का शुभ आरंभ हो चुका है. विद्या, ज्ञान, कला और संस्कृति जिनके अलग-अलग रूप हैं. आज वो देश के रंग हैं. हमने भी अपने आप को इसमें रंगने की कोशिश की है. बोलो जय अम्बे माता की'.

    अपकमिंग एपिसोड होंगे नवरात्रि स्पेशल 

    केबीसी सबसे पॉप्युलर रियलिटी शो है. इसमें कंटेस्टेंट्स रकम जीतने से ज्यादा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलने में खुशी जताते हैं. वहीं अमिताभ भी उन्हें पूरा मान - सम्मान देते है. बिग बी भारत की संस्कृति और धर्म- आस्था का भी सम्मान करते हैं. नवरात्रि पर प्रसारित होने वाले शो के लिए बिग बी (Big-B) का गेटअप पूरी तरह से बदला नज़र आ रहा है. हाल ही में एक प्रोमो रिलीज़ किया गया इसमें अमिताभ बच्चन एथनिक लुक में नज़र आ रहे है. वहीं दर्शक माता के जयकारे लगाते दिखाए दे रहे हैं.

    दो स्पेशल गेस्ट आए नजर

    इसके अलावा केबीसी एपिसोड में 'दिल धड़कने दो' एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) और सोशल वर्कर हरे राम पांडे (Social Worker Hare Ram Pandey) भी नजर आए. बिग बी ने हरे राम पांडे को दर्शकों से मिलवाया. इसके बाद सोशल वर्कर बताते हैं कि अनाथ लड़कियों की देखभाल करके सौभाग्य महसूस हुआ है. इसके साथ ही शो का आने वाला हफ्ता महिला सशक्तिकरण को डेडिकेट होने वाला है. सोशल मीडिया पर अक्सर इस शो से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इस शो में खेल के साथ-साथ मनोरंजन और कंटेस्टेंट से लेकर बिग बी के जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनने को मिलते हैं.