प्राइवेट आर्मी बना रहा था अमृतपाल, ISI से था संबंध, AKF से हुआ खुलासा

    पुलिस ने अमृतपाल के ISI से जुड़े होने का भी दावा किया है. वहीं अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि एनआईए अमृतपाल सिंह का केस अपने हाथ में ले सकती है. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर सकती है। वहीं पुलिस को अमृतपाल के घर से कुछ जैकेट मिली हैं. ये जैकेट आनंदपुर खालसा फोर्स की हैं। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स बनाने की तैयारी कर ली थी।

    प्राइवेट आर्मी बना रहा था अमृतपाल, ISI से था संबंध,  AKF से हुआ खुलासा

    वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। पूरे पंजाब की पुलिस उसे ढूंढने में लगी हुई है। जगह-जगह नाकेबंदी और छापेमारी की जा रही है। लेकिन अमृतपाल का कोई अता-पता नहीं लगा रहा है। इस बीच पुलिस को एक बड़ी जानकारी हासिल हुई है। पुलिस को अमृतपाल के घर से कुछ जैकेट मिली हैं. ये जैकेट आनंदपुर खालसा फोर्स की हैं। पुलिस का कहना है कि अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स बनाने की तैयारी कर ली थी। उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी AKF लिखा मिला है. यानी इस बात के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहा था। 

    अमृतपाल के ISI से जुड़े होने का दावा

    डीआईजी स्वपन शर्मा ने बताया कि रविवार को हमारी टीम ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 7 अवैध हथियार और कई सौ राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस टीम ने अमृतपाल के काफिले में इस्तेमाल की गई तीन और गाडिय़ां भी जब्त की हैं। हमारी टीम अभी भी घेराबंदी करने के साथ ही जांच अभियान चला रही है। वहीं पुलिस ने अमृतपाल के ISI से जुड़े होने का भी दावा किया है. वहीं अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि एनआईए अमृतपाल सिंह का केस अपने हाथ में ले सकती है. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर सकती है। 

    कई जिलों में धारा 144 लागू

    इधर, पुलिस ने अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लुपुर में सुरक्षा बढ़ा दी है. विरोध और हिंसा के मद्देनजर कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है. पंजाब और पड़ोसी राज्य हिमाचल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब के कई हिस्सों में 20 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।