Amritsar के सठियाला में गैंगस्टर गोपी घनश्याम पुरिया के मैंबर की करीब 30 गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौके से करीब 26 चले हुए खोल बरामद किए हैं. सारी घटना मोहल्ले में लगी एक सीसीटीवी कैमेरा में कैद हो गई थी. हत्या करने के पीछे किस गैंग का हाथ है, इस बारे में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस जांच कर रही है. मृतक की पहचान जरनैल सिंह के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बाइकों पर सवार होकर आए करीब चार हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपियों ने अपने मूंह ढके हुए थे. आरोपियों ने आते ही ताबड़-तोड़ गोलियां दागनी शुरुकर दी. जरनैल सिंह को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें ले जाते ही मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जरनैल सिंह अमृतसर के नामी बदमाश गोपी घनश्यामपुरिया के टच में था. जिसके बाद से गोपी के एंटी चल रहे गैंग्स के साथ जरनैल की राइवलरी चल रही थी. बुधवार को उक्त गैंग के लोगों ने मौका पा कर जरनैल की हत्या कर दी.