Apple iOS 17 Download: एप्पल यूजर्स के लिए एक बड़ी ख़बर आ रही है. एप्पल आज अपने उपयोगकर्ताओं के लिए iOS का फाइनल अपडेट रिलीज करने जा रहा है। दुनिया भर के यूजर्स के लिए एप्पल अपना यह नया अपडेट ला रहा है. दरअसल अभी हाल ही में एप्पल ने अपना iPhone 15 लॉन्च किया था. उसी इवेंट में कंपनी ने iOS 17 के रिलीज डेट के बारे में भी खुलासा किया था. इस नए अपडेट में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे.
Apple iOS 17 कब रिलीज होगा?
iPhone यूजर्स इस अपडेट के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, सबके मन में सवाल यही है कि ये अपडेट कब रिलीज होने जा रहा है? ताकि जल्द से जल्द इसे डाउनलोड करके नए फीचर्स का आनंद उठा सकें. आईफोन 15 के लॉन्चिंग के समय कम्पनी ने खुलासा करते हुए बताया कि यह अपडेट 18 सितंबर को रिलीज होगी. यानी आज ये रिलीज होने जा रही है लेकिन इसे डाउनलोड करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
Apple iOS 17 डाउनलोड करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी उन iPhone यूजर्स में से हैं जो इस अपडेट के लिए बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं तो जरा ठहरिए। इस अपडेट के रिलीज होते ही अगर आपने तुरंत इंस्टॉल कर लिया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। एप्पल (Apple) नए सॉफ्टवेयर (New Software) किसी तरह की त्रुटि (Bug) होने पर उसे कुछ ही समय में फिक्स (Solve) कर लेता है. अगर आप किसी भी नए अपडेट के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद डाउनलोड करें तो बिना किसी रुकावट के आप उसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.