Apple की सप्लायर कंपनी बिस्ट्रॉन ने भारत में बंद की प्रोडक्शन, टाटा ग्रुप को बेचा प्लांट

    Apple की सप्लायर कंपनियों के तौर मौजूदा स्थिती में फॉक्सकॉन व पेगाट्रॉन भारत में काम कर रहे हैं. जोकि भारत से मुनाफा काम रहे हैं.

    Apple की सप्लायर कंपनी विस्ट्रॉन ने भारत में आईफोन प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया है. विस्ट्रॉन ने मुताबिक भारत में बीते दिनों उनके बिजनेस को लॉस पहुंचा है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल द्वारा रखी गई शर्तों के अनुसार उन्हें प्रॉफिट नजर नहीं आ रहा. 

    दुनिया दो बड़े ग्रुप पहले ही कर रहे विस्ट्रॉन जैसा काम 

    मिली जानकारी अनुसार Apple की सप्लायर कंपनियों के तौर पर पहले ही दुनिया के दो बड़े ग्रुप काम कर रहे हैं, जोकि भारत से मुनाफा काम रहे हैं. मिली जानकारी अनुसार फॉक्सकॉन व पेगाट्रॉन भारत में Apple से सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक हैं. दोनों कंपनी भरपूर प्रॉफिट कमा रहीं हैं. 

    विस्ट्रॉन ने टाटा ग्रुप को बेचा प्लांट 

    मिली जानकारी अनुसार एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन Apple के साथ मिलकर भारत में काम कर रही है. जिससे विस्ट्रॉन को काफी लॉस हुआ.Apple के प्रोडक्ट बनाने के लिए दोनों कपंनियां तेजी से काम कर रहीं हैं. विस्ट्रॉन ग्रुप ने अपना प्लांट टाटा ग्रुप को बेचा है. बता दें कि विस्ट्रॉन ग्रुप ने टाटा को अपना असेंबली यूनिट बेचा है. 

    साल 2008 में भारत आया था विस्ट्रॉल ग्रुप 

    न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार विस्ट्रॉन ग्रुप साल 2006 में भारत आया था. जहां कई बड़ी कंपनियों के साथ विस्ट्रॉन ने बिजनेस शुरु किया था. तब फोन सहित कंपनी लैपटॉप, कंप्यूटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का रिपोर्ट वर्क करती थी. जब कंपनी का दायरा बढ़ा तो, साल 2017 में विस्ट्रॉन ग्रुप का Apple कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट हुआ. जिसके बाद कंपनी ने Apple के आईफोन बनाने शुरु कर दिए.