VIDEO: हिन्दी को लेकर ऑटो ड्राइवर और महिला के बीच हुई नोकझोंक...तो चालक ने उत्तर भारतीय को बताया भिखारी

    वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर थोड़ा हावी होकर बोल रहा है, और ये भी कहा रहा है कि हमारी जमीन है, हम हिंदी क्यों बोले. आपको कन्नड़ में बात करनी चाहिए.

    हिन्दी बोलने को लेकर ऑटो चालकर और महिला के बीच बहस छिड़ गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. मामला बेंग्लुरू का बताया जा रहा है. इस वीडियो में ऑटो ड्राइवर कहता दिख रहा है कि आखिर वो हिंदी क्यों बोले और साथ ही वह उस महिला से कन्नड़ भाषा बोलने को भी कहता दिखाई पड़ रहा है.

    ड्राइवर ने कहा- हम हिंदी में क्यों बात करें?

    वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर थोड़ा हावी होकर बोल रहा है, और ये भी कहा रहा है कि हमारी जमीन है, हम हिंदी क्यों बोले. आपको कन्नड़ में बात करनी चाहिए. क्योंकि आप बाहर से आई हो. बता दें कि ड्राइवर की पूरी बात को उस महिला ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    ड्राइवर ने उत्तर भारत भिखारी कहा

    जानकारी के अनुसार पता चला है कि जो लड़की ऑटो में बैठी थी वो उत्तर भारतीय से विलांग करती है. इसी कारण महिला ने ऑटो चालक से हिंदी बोलने का आग्रह किया. जिसके बाद ऑटो चालक भड़क गया और कहने लगा कि आप कर्नाटक में आई हो. इसलिए आप कन्नड़ में बोलो. मैं हिंदी में क्यों बोलूं!

    बता दें कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाली महिला ने कहा कि- आप हिंदी में बात कीजिए, हम कन्नड़ में बात नहीं करेंगे.

    उस लड़की ने आगे सवाल किया कि आप हिंदी में बात क्यों नहीं करेंगे?

    इस पर चालक ने कहा कि आप लोग उत्तर भारतीय भिखारी हो, कर्नाटक क्यों आए हो? उसने आगे कहा कि ये हमारी धरती है, आपकी भूमि नहीं है, आप लोग बाहर से आए हो. मैं हिंदी में क्यों बात करूं?