Asaram Bapu: रेप केस में आसाराम बापू दोषी करार, कल कोर्ट से मिलेगी सजा

    Asaram Bapu: सूरत की युवती से रेप के मामले में स्थानीय कोर्ट ने आसाराम बापू को दोषी करार दिया है. मंगलवार को कोर्ट सजा का ऐलान करेगा. आसाराम फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है.

    Desk : आसाराम बापू की मश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को 2013 के दुष्कर्म मामले में सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिया है और मंगलवार को अदालत सजा का ऐलान कर देगी

    क्या था मामला

    गौरतलब है कि सूरत की एक महिला ने अक्टूबर 2013 में आसाराम बापू समेत अन्य सात लोगों के खिलाफ रेप और बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में 2014 में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. अहमदाबाद में चांदखेड़ा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक आसाराम बापू ने 2001 से 2006 के बीच पीड़िता महिला के साथ कथित तौर पर कई बार रेप किया था. 

    जोधपुर जेल में बंद है आसाराम

    आसाराम पहले से ही रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. फिलहाल वो जोधपुर जेल में बंद है. आसाराम ने सेहत का हवाला देकर कई कोर्ट से राहत की गुहार लगाई है. लेकिन अब सूरत रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद आने वाले दिन आसाराम के लिए और कठिन हो सकते हैं.