अशोक चह्वाण का कांग्रेस से इस्तीफा, 13 नेताओं के साथ जॉइन कर सकते हैं बीजेपी

    महाराष्ट्र में एकबार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने विधायक पद भी छोड़ दिया है.

    अशोक चह्वाण का कांग्रेस से इस्तीफा, 13 नेताओं के साथ जॉइन कर सकते हैं बीजेपी

    महाराष्ट्र में एकबार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने विधायक पद भी छोड़ दिया है. अशोक चह्वाण ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस्तीफा सौंपा. इससे पहले मिलिंद देवड़ा ने 14 जनवरी तो बाबा सिद्दीकी ने 8 फरवरी को कांग्रेस छोड़ दी थी.

    अशोक चह्वाण का फोन अभी नॉट रीचेबल है. सूत्रों मुताबिक, अशोक चह्वाण 13 बड़े नेताओं के साथ भाजपा जॉइन कर सकते हैं. इसके साथ महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता आशीष शेलार भाजपा दफ्तर पहुंच चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले दिल्ली रवाना हो गए हैं.

    खतरे में कांग्रेस की राज्यसभा सीट

    खबरों के मुताबिक जो 13 नेता अशोक चह्वाण के साथ कांग्रेस छोड़ेंगे, इनमें कई विधायक भी शामिल हैं. अगर ऐसा हुआ तो महाराष्ट्र से कांग्रेस का एक भी राज्यसभा सदस्य नहीं चुना जा सकेगा.

    डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- आगे-आगे देखो होता है क्या

    इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि आगे आगे देखो होता है क्या. MVA के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. मुझे विश्वास है कि वो भी बीजेपी जॉइन करेंगे. इससे पहले कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा और पूर्व राज्यमंत्री बाबा सिद्दीकी ने इस्तीफा दिया था. इस तरह एक महीने में महाराष्ट्र कांग्रेस के 3 बड़े नेता इस्तीफा दे चुके हैं.

    नार्वेकर को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे चह्वाण, यहीं हुई बात

    विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का रविवार को जन्मदिन था. इस मौके पर चव्हाण उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी मुलाकात में उनके बीजेपी में जाने की बात तय हो गई थी. हालांकि, तब अशोक चव्हाण ने कहा था कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए उनसे मिलने पहुंचा था. चर्चा यह भी है कि अशोक चव्हाण बीजेपी के कोटे से राज्यसभा जाएंगे.