Asianet के कार्यालय पर केरल पुलिस ने की रेड...कुछ दिन पहले SFI के कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध-प्रदर्शन

    केरल सरकार की ओर से कार्रवाई होने के बाद राज्य की बीजेपी इकाई पिनाराई विजयन पर लगातार हमलावर है. साथ ही एसएफआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की है.

    केरल के कोच्चिकोड में एशियानेट समाचार चैनल के दफ्तर पर पुलिस ने कार्रवाई की है, मीडिया कंपनी ने कहा कि ये रेड सत्तरूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन के दो दिनों बाद हुई है. अब पुलिस की कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इसलिए पिनाराई विजयन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और मीडिया से पूछताछ से वह सोचते हैं कि अपने एसएफआई गुंडों और अपनी पुलिस का उपयोग करके मीडिया को धमकाकर लोगों को विचलित कर सकते हैं.

    केंद्रीय मंत्री ने पिनाराई विजयन पर साधा निशाना

    केरल सरकार की ओर से कार्रवाई होने के बाद राज्य की बीजेपी इकाई पिनाराई विजयन पर लगातार हमलावर है. साथ ही एसएफआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि हाल ही में एशियानेट की ओर से राज्य में स्कूली बच्चों पर यौन हिंसा को लेकर एक रिपोर्ट छापी थी. जिसके बाद एसएफआई के कार्यकर्ता काफी नाराज दिखे थे.

    मैं SFI के कार्यकर्ताओं की आलोचना करता हूं: प्रकाश जावड़ेकर

    पुलिस की माने तो एसएफआई कार्यकर्ता चैनल के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए जबरदस्ती एशियानेट के कार्यालय में घुस गए और कर्मचारियों को धमकाया. इस घटना के बाद प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने केरल सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है. वहीं, बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मैं, एसएफआई के कार्यकर्ताओं के एशियानेट न्यूज चैनल पर हमला करने की आलोचना करता हूं. हमारे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.