बिना गाड़ी पलटे नैनी जेल पहुंचा अतीक, 23 घंटे में 1300 किलोमीटर का सफर

    यूपी के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा।

    यूपी के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा।

    अतीक को लाने वाली टीम में 45 पुलिसकर्मी शामिल थे। मंगलवार को अतीक को कोर्ट में पेश किया जाना है। अतीक उमेश पाल के अपहरण मामले में आरोपी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी।

    कल हो सकता है सजा का ऐलान 

    बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को करीब दोपहर साढ़े बारह बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान उमेशपाल अपहरण कांड में अतीक और उसके भाई पर सजा का ऐलान हो सकता। 

    कल दोपहर 12.30 बजे हो सकता है सजा का ऐलान 

    जेल के अंदर गहमागहमी का माहौल है, यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. अब अतीक को कल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जेल से लेकर प्रयागराज कोर्ट तक कल सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. पंजीकृत वकीलों को ही कोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीद है कि दोपहर 12.30 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर सजा का ऐलान हो सकता है.