जेल में ऐश की जिंदगी जी रहा है अतीक अहमद का भाई अशरफ, हुआ ये बड़ा खुलासा

    प्रयागराज के लोग सब जानते हैं कि माफ़िया अतीक अहमद को कुत्ते पालने का शौक था वहीं, उसके भाई को बिल्लियों का शौक है.

    प्रयागराज, रिपोर्ट- अवनीश विद्यार्थी: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसका भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) पिछले कुछ समय से प्रयागराज में हुई उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) की हत्या के मामले में सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच ऐसी खबर सामने आई है जिसने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. वैसे प्रयागराज के लोग सब जानते हैं कि माफ़िया अतीक अहमद को कुत्ते पालने का शौक था वहीं, उसके भाई को बिल्लियों का शौक है. 

    जेल में भेजी पालतू बिल्ली

    यूपी की जेलों में अपराधियों को हैरान करने वाली सुविधाएं मिल रही हैं. दरअसल, बरेली की जेल में बंद अतिक के भाई अशरफ के साथ उसकी पालतू बिल्ली (Ashraf cat in jail) रह रही थी. अशरफ की हर सुविधा का बरेली जेल में ध्यान रखा जाता है. मिली जानाकारी के मुताबिक, जेल में उसकी बिल्ली के लिए खासतौर पर चारा आता था.

    बाहर से आता था खाना

    अशरफ़ के लिए खाना भी जेल से बाहर से आता ही था. रोजाना जेल में खाने पीने की सप्लाई करने वाला दयाराम नामक व्यक्ति अशरफ के साले द्वारा दिए गए सामान को जेल में पहुंचाता था. इसके बदले में जेल सुरक्षाकर्मियों और आरक्षियों को पैसे मिलते थे. 

    जेल में गद्दी बिरादरी की पंचायत

    इसके अलावा जेल में अशरफ से गैरकानूनी तरीके से लोग मिलने भी आते थे. आरक्षियों को इसके लिए कभी-कभी 100-200 रुपये मिल जाते थे. वहीं जेल के अंदर ही गैर कानूनी मुलाकातों के दौरान गद्दी बिरादरी पंचायत भी होती थी जिनमें जमीन विवाद , सम्पत्ति और लेन देन समेत अन्य विवाद निपटाए जाते थे.