भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस बीच आज दूसरा वनडे मैच विशाखापट्नम में खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
2ND ODI. Australia won the toss and elected to field. https://t.co/dzoJxTOHiK #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
वहीं, भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं, आज के मैच में ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर नहीं खेल रहे हैं. इनकी जगह रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज का मैच जीतने की पूरी कोशिश केरगी. ताकि इंडिया सीरीज पर अपना कब्जा जमा ले.
Hello from Visakhapatnam
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
How excited are you for the 2⃣nd #INDvAUS ODI#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/pCuaYbIG5v
बता दें कि टीम इंडिया तीन मैचों की ओडीआई सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है, अग भारतीय टीम आज का मैज जीतती है, तो वनडे की सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी. गौरतलब है कि इंडिया ने इससे पहले खेली गई टेस्टी सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर ली थी.
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
Here's #TeamIndia's Playing XI
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
Follow the match https://t.co/dzoJxTOHiK#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/UiyxF37ZH6
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.
2ND ODI. Australia XI: T Head, M Marsh, M Labuschagne, S Smith (c), C Green, A Carey (wk), M Stoinis, M Starc, N Ellis, S Abbott, A Zampa. https://t.co/dzoJxTOHiK #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023