Auto Expo 2023: बदलने वाली है इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया, एक बार चार्ज होने पर 550KM चलेगी Maruti की फ्यूचर SUV

    ऑटो एक्सपो 2023 की धमाकेदार शुरुआत मारुति ने की. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV मैदान में उतारी जो लोगों के दिल को भा गई. वहीं टोयटा ने भी कई कार पेश की.

    Auto Expo 2023: देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो का आयोजन आज से शुरु हो गया है. ऑटो एक्सपो का यह 16वां एडिशन 11 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक चलेगा.  तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आयोजित किया जा रहे इस ऑटो एक्सपो (Auto Expo Cars) में सैकड़ों कंपनियों ने भाग लिया है, जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, एमजी, किआ और बीवाईडी समेत अन्य कई कंपनियां शामिल हैं. 

    टोयटा की नीले और सफेद कार 

    ऑटो एक्सपो की धमाकेदार शुरुआत मारुति ने की. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV मैदान में उतारी जो लोगों के दिल को भा गई. वहीं टोयटा ने भी कई कार पेश की. इनमें से एक है फ्लेक्स फ्यूल कार, नीले और सफेद रंग की इस कार ने तो लोगों का दिल जीत लिया. 

    550 किलो मीटर की रेंज दे मारुति की नई कॉन्सेप्ट 

    मारुति की कॉन्सेप्ट एसयूवी कार ईवी एक्स देखने में शानदार है. ये कार एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक  दौड़ेगी इस कॉन्सेप्ट कार में 60KWH बैटरी की पावर होगी. यह कार साल 2025 में लॉन्च की जाएगी.

    शानदार है MG 4 इलेक्ट्रिक कार

    MG 4 इलेक्ट्रिक कार 4.2 मीटर लंबी होगी और कुल मिलाकर एक प्रीमियम हैचबैक का लुक देगी.  इस कार का डैशबोर्ड डिजाइन पूरी तरह अलग होगा और इसे यूनीक बनाने के लिए छोटे इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन होगी. इसमें ब्रेकिंग के लिए ADAS फीचर मिलेगा, जो लगभग MG ZS की तरह होगा.

    कैसे मिलेगी एक्सपो में एंट्री ?

    इस ऑटो एक्सपो में अगर आप जाना चाहते हैं तोइसके लिए आपको टिकट लेना होगा.  टिकट का रेट 13 जनवरी के लिए 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी के लिए 475 रुपये होगा. हालांकि अगर आप इसके बाद ऑटो एक्सपो घूमने आ रहे हैं तो आपको महज़ 350 रुपये प्रति टिकट ही खर्च करने होंगे. वहीं पांच साल तक के बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा. आप BookMyShow पर जा ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं.