भड़काऊ भाषण मामले में आज़म खान दोषी करार, 3 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना

    प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हेट स्पीच दिया था । तीन मामलों में दोषी पाए गए। जानें कोर्ट ने क्या सजा सुनाई।

    तीन धाराओं में सपा नेता आज़म खान दोषी करार दिए गए। रामपुर की कोर्ट ने उनको भड़काऊ  भाषण मामले में  दोषी ठहराया। अब उनकी विधायकी पर भी संकट गहरा गया है। 7 अप्रैल 2019 के लोकसभा चुनाव में  पीएम नरेंद्र मोदी और तत्कालीन कलेक्टर आंजनेय कुमार सिंह के खिलाफ हेट स्पीच दिया था।

    इस मामले को लेकर परिवाद दाखिल किया गया था। अभी-अभी कोर्ट ने उनको 3 साल की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके साथ ही उन पर राजनैतिक संकट भी गहरा गया है। सजा मिलने के बाद आज़म खान ने कहा कि वे इंसाफ के कायल हो गए।