Team India के लिए बुरी खबर! इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

    विश्व कप के लिए भारत ने तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू कर दी है, एक जनवरी को बोर्ड के अधिकारियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड की मीटिंग हुई थी. आने वाले टूर्नामेंटों पर गंभीरता के साथ बातचीत हुई थी.

    भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये साल काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है, बता दें कि इस वर्ष सबसे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेली जानी है और इसके बाद एशिया कप खेलना है. सबसे बड़ी चुनौती विश्व कप को लेकर है, क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है. एक तरफ जहां इन सब टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. तो दूसरी ओर खिलाड़ी कहीं चोटिल ना हो जाए इस बात को लेकर भी चिंता की जा रही है.

    वर्ल्ड कप को लेकर BCCI  ने की मीटिंग!

    विश्व कप के लिए भारत ने तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू कर दी है, एक जनवरी को बोर्ड के अधिकारियों के साथ कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड की मीटिंग हुई थी. आने वाले टूर्नामेंटों पर गंभीरता के साथ बातचीत हुई थी. इसी बीच, टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पिछले वर्ष दिसंबर में कार भयंकर एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. अब विशेषज्ञों का कहना है कि पंत को आठ-नौ महीने ठीक होने में लग सकते है, ऐसे में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए ऋषभ पंत टीम में शामिल नहीं हो सकते है.

    पंत को फिट होने में लगा सकता है काफी समय

    आपको बताते चले कि ऋषभ पंत का इलाज मुंबई कोकिला अस्पताल में चल रहा है, घटना के बाद उन्हें रूड़की और उसके बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब पंत की सर्जरी होनी है, इसी के माध्यम से ही पता चलेगा की वह कितने फिट है और वह कितने दिनों तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल पाएंगे. लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि वह कई महीनों तक मैदान में नहीं खेला पाएंगे.

    विश्व कप नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत

    एक्सीडेंट के बाद कुछ तस्वीरों साफ हो गई थी कि वह अब कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेला पाएंगे. लेकिन बीसीसीआई पूरी मदद करने में लगा हुआ कि वह ग्राउंड में जल्द ही वापसी करें. क्रिकेबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत अगर तेजी से रिकवरी करते हैं तो वह जनवरी तक फिट हो सकते है. अगर इस रिपोर्ट के अनुसार भी चले तो पंत इस साल होने वाले विश्व कप में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे.