भारत में आज लॉन्च होगी Bajaj Pulsar N250 बाइक, जानें खूबी

    Bajaj Pulsar N250: बजाज कंपनी आज भारत में अपनी शानदार बाइक पल्सर एन250 को लॉन्च करने वाली है. इसी के साथ-साथ इस बाइक की कीमत पर से पर्दा उठाया जाेएगा

    भारत में आज लॉन्च होगी Bajaj Pulsar N250 बाइक, जानें खूबी

    Bajaj Pulsar N250 launching 

    भारतीय बाजार में बजाज कंपनी आज अपनी Bajaj Pulsar N250 बाइक को लॉन्च करने जा रही है. इस बार ग्राहक को इस बाइक में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. यानी मौजूदा मॉडल से काफी अलग होने वाली है यह शानदार बाइक. कहा जा रहा है कि इस अपडेटेड वर्जन में ग्राफिक फीचर्स भी मिल सकते हैं. आइए विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जाने हैं.

    इन खूबियों से ग्राहक को करेगी आकर्षित

    इस बार कंपनी ने खास फीचर्स को बाइक में जोड़ा है. बता दें कि ग्राहक को इस बाइक में ग्राफिक्स फीचर के साथ-साथ आकर्षित और स्पोर्टी लुक कंपनी ने दिया है. भारत में पल्सर सीरीज बाइक को काफी पसंद किया जाता है. फिलहाल आधिकारिक कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है. कीमत पर से भी पर्दा आज ही उठाया जाना है.

    पहले से खास होगी यह बाइक

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक में कंपनी 249.07cc का ऑयल कूल्ड इंजन पेश कर सकती है. यह इंजन करीब 24.5PS पावर जनरेट करने में सक्षम है. 21.5Nm टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स सुविधा भी ग्राहक को दी जानी है. नए मॉडल के इंजन में पावर और माइलेज के हिसाब से सेट किया जाएगा। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ Dual Channel ABS भी मिलेगा.

    यह भी पढ़े: Tata जल्द लॉन्च कर सकती है NANO का ईवी वर्जन, MG ईवी कॉमेट से होगी सीधी टक्कर