मोर की खूबसूरती देख पिघल गया बाघ, भूखे रहकर भी नहीं किया शिकार, देखें तस्वीर

    हल्की धूप और तेज रोशनी जमीन पर पड़ रही है. एक नजर में पूरी तस्वीर देखने पर यह किसी पेंटिंग की तरह लगती है. लेकिन यह तस्वीर हकीकत का नज़ारा है. ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

    मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन क्षेत्र मगधी में शनिवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद ही पहले किसी ने देखा होगा. सोशल मीडिया पर टाइगर रिजर्व एरिया की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाघ और एक मोर काफी करीब हैं. वहीं बाघ टक-टकी लगाए मोर को देख रहा है.

    किसी पेंटिंग की तरह लगती है तस्वीर 

    हालांकि ये साफ नहीं है कि इस फोटो में बाघ क्या कर रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे मोर की खूबसूरती देखकर वह किसी कल्पना में खो गया है. फोटो के मुताबिक चारों ओर हरा-भरा और घना जंगल है. सुबह का समय है। हल्की धूप और तेज रोशनी जमीन पर पड़ रही है. एक नजर में पूरी तस्वीर देखने पर यह किसी पेंटिंग की तरह लगती है. लेकिन यह तस्वीर हकीकत का नज़ारा है। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

    1968 में बनाया गया था बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

    बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भारत के मध्य प्रदेश राज्य के उमरिया जिले में स्थित एक वन्यजीव अभयारण्य है. यह राष्ट्रीय उद्यान वर्ष 1968 में बनाया गया था. इसका क्षेत्रफल 437 वर्ग किमी है। यहां टाइगर को आसानी से देखा जा सकता है.