यूपी में घुसने से पहले वैन पलटने से बची, मूछों पर ताव देकर अतीक बोला- काहे का डर

    सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद को वैन से नीचे वॉशरूम के लिए उतारा गया। इस दौरान अतीक ने मूछ पर ताव दिया, पहले कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। लेकिन जब उससे दोबारा पूछा गया कि डर लग रहा है तो उसने 'काहे का डर' कहते हुए जवाब दिया

    माफिया अतीक अहमद को भारी पुलिस बल के साथ यूपी लाया जा रहा है. सोमवार सुबह मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए काफिला शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा। यहां सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद को वैन से नीचे वॉशरूम के लिए उतारा गया। इस दौरान अतीक ने मूछ पर ताव दिया, पहले कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। लेकिन जब उससे दोबारा पूछा गया कि डर लग रहा है तो उसने 'काहे का डर' कहते हुए जवाब दिया, बता दें कि यूपी में घुसने से पहले काफिले से एक गाय जा टकराई. गाय की मौत हो गई है।

    रविवार शाम अतीक को लेकर निकली थी पुलिस 

    पुलिस काफिला अब तक 18 घंटे यानी रविवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह 11 बजे तक करीब 950 किमी की दूरी तय कर चुका है। यूपी पुलिस अतीक को रविवार शाम छह बजे साबरमती जेल से बाहर लेकर निकली थी। 

    28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में किया जाएगा अतीक को पेश 

    अतीक को 28 मार्च को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रयागराज लाए जाने के दौरान अतीक एसटीएफ वैन में करीब 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का होता है। पुलिस ने पहले तो रूट सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन बाद में पता चला कि अतीक को राजस्थान, एमपी होते हुए हिम्मतनगर-शामलाजी होते हुए प्रयागराज ले जाया जा रहा है. काफिले की सुरक्षा के लिए दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं.