भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री से जताई इच्छा...बोले- राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्ति मिलें

    महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मुझे इन तीन सालों में महाराष्ट्र की जनता ने जितना प्यार और स्नेह दिया है. वो मैं कभी भूल नहीं सकता हूं.

    महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर संवैधानिक पद से मुक्त होने की बात कही है. बता दें कि कोश्यारी का ये फैसला सभी राजनीतिक जानकारों के लिए हैरान करने वाला है. अभी हाल ही में विपक्षी दलों ने राज्यपाल कोश्यारी पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया था.

    राज्यपाल का पद बहुत सम्मान की बात: कोश्यारी

    भगत सिंह ने प्रधानमंत्री से पद मुक्त होने के बाद कहा कि मैं अपनी आगे की सारी जिंदगी पढ़ने, लिखने में लगाना चाहता हूं. मैं हर तरह की राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्ति चाहता हूं. अपने बयान में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि ये बहुत सम्मान की बात है कि मैंने महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवा दी. उस महाराष्ट्र में जो संत और सामाजिक कार्यकर्ताओं की धरती है.

    महाराष्ट्र की जनता ने बहुत स्नेह दिया: गवर्नर

    उन्होंने कहा कि मुझे इन तीन सालों में महाराष्ट्र की जनता ने जितना प्यार और स्नेह दिया है. वो मैं कभी भूल नहीं सकता हूं. प्रधानमंत्री मोदी जब मुंबई दौरे पर आए थे उनके सामने भी कोश्यारी ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वह सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं.