Newspaper Association of India: भारत 24 लगातार जनहित में बेबाकी से खबरों को प्रस्तुत करने और सूचना प्रसारण का काम कर रहा है. इसके लिए शुक्रवार को न्यूज़ पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NAI) की तरफ से भारत 24 को बेस्ट न्यूज चैनल के अवार्ड से नवाजा गया. NAI एक भारतीय समाचार संघ है जिसकी शुरुआत 1993 में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा की गई थी.
इस साल एनएआई का 30वां अवार्ड्स आयोजित किया गया. ये कार्यक्रम 18 मार्च को दिल्ली के संसद मार्ग में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शाम 4.30 से शुरु किया गया था. इस दौरान सिर्फ पत्रकार ही नहीं बल्कि उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में समाज को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
अपनी 30वीं वर्षगांठ को NAI ने भारतीय सेना और संसदीय बल के लोगों को समर्पित किया. तमाम संघर्षों के साथ NAI ने पत्रकारों की लड़ाई लड़ते हुए अपने 30 साल पूरे किए हैं. 30 साल पहले स्वर्गीय डॉक्टर गौड़ ने पत्रकारों के हित के लिए इस संस्था की नींव रखी थी और आज सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरे देश के अंदर NAI पत्रकारों के हित के लिए अलग-अलग कार्य कर रही है. NAI के जनरल सेक्रेटरी विपिन गौड़ कहते हैं कि उन्होंने सिखा है कि 'पत्रकारिता नैतिकता के साथ मिलकर लोगों के दिमाग में लहर पैदा कर सकती है जो एक बेहतर और व्यावहारिक समाज की ओर एक छोटा कदम है.'
केंद्रीय राज्य मंत्री, गृह मंत्रालय और राज्य मंत्री, निशीथ प्रमाणिक
राज्य मंत्री,रक्षा मंत्री, अजय भट्ट
AAFT यूनिवर्सिटी चांसलर, डॉ संदीप मारवाह
डीजी भर्ती और प्रशिक्षण कर्नाटक पुलिस, कमल पंत
महानिदेशक IIMC, प्रो. संजय द्विवेदी
NAI जनरल सेक्रेटरी, विपिन गौर
NAI ने भारत 24 को साल 2022 के लिए बेस्ट न्यूज चैनल का अवार्ड दिया. इसके लिए चैनल के सीनियर एडिटर सैय्यद उमर को नॉमिनेट किया गया. इसके साथ ही चैनल के बेस्ट कॉन्टेंट क्रिएशन, बेस्ट चैनल लुक फिल के लिए भी सीनियर एडिटर सैय्यद उमर को अवॉर्ड से नवाजा गया.
भारत 24 के डिजिटल हेड शशिकेश रंजन को बेस्ट डिजिटल एडिटर की कैटेगरी में पहला पुरस्कार मिला है. सोशल मीडिया में शशिकेश रंजन हर रोज नए-नए किर्तिमान हासिल कर रहे हैं.